ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी ओवरऑल तेजी…
नई दिल्ली, 09 दिसंबर। लगातार दबाव का सामना करने के बाद आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट में सुधार के संकेत आते नजर आए। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में मजबूती देखने को मिली। वहीं यूरोपीय बाजार में भी दबाव कम होता हुआ नजर आया। इसी तरह एशियाई बाजार में भी आज ओवरऑल तेजी का रुख बना हुआ है। खासकर एसजीएक्स निफ्टी में लगातार पांच कारोबारी दिनों से चली आ रही गिरावट पर रोक लगती नजर आ रही है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में पिछले कई दिनों से चली आ रही गिरावट के बाद खरीदारी लौटती नजर आई। नैस्डेक 123.45 अंक यानी 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,082 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,963.51 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डाओ जोंस 183.56 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,781.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों का मानना है कि पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख जरूर बना, लेकिन बाजार में अभी भी आशंका लगातार बनी हुई है। अगले हफ्ते अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। इसी तरह 13 और 14 दिसंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) की बैठक होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों को लेकर फैसला किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यूएस फेड एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला ले सकता है। महंगाई के आंकड़ों और यूएस फेड के फैसलों का अमेरिकी बाजार पर बड़ा असर पड़ सकता है।
पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार से भी दबाव घटता नजर आया। हालांकि यूरोप के दो सूचकांक गिरावट के साथ ही बंद हुए। इसके बावजूद गिरावट की दर में कमी दर्ज की गई। एफटीएसई इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,472.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सीएसी इंडेक्स ने 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,647.31 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की बढ़त हासिल करके 14,264.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स को छोड़कर एशिया के ज्यादातर इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,733 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स 337.22 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,911.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,239.64 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
हैंग सेंग इंडेक्स ने आज एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई है। ये सूचकांक फिलहाल 319.19 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,769.42 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स भी 159.63 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,712.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,385.59 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,624.65 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत मजबूत होकर 3,200.02 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में आज सिर्फ जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में फिलहाल कमजोरी नजर आ रही है। ये सूचकांक 94.18 अंक यानी 1.38 प्रतिशत टूट कर 6,710.05 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…