गुजरात में रिकॉर्ड जीत पर भाजपाइयों ने खुशी जताई…

गुजरात में रिकॉर्ड जीत पर भाजपाइयों ने खुशी जताई…

गाजियाबाद,। भाजपा आईटी सेल महानगर संयोजक के कार्यालय पर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर खुशी मनाई गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रिकॉर्ड जीत पर एक दूसरे को बधाई दी। आरडीसी स्थित महानगर संयोजक राहुल गोयल के कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भाजपा ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईटी सेल के महानगर संयोजक राहुल गोयल एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पटका पहना कर जीत की बधाई दी। समारोह में संजय सिंह गुसाईं, बलविंदर, देवी प्रसाद सिंह, अमित शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक गौतम, नितिन शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…