उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की मांग एवं पहल पर…
कपूरथला स्थित जोन 3 के कार्यालय में अधिशासी अभियंता श्री मनोज शुक्ला को अपनी समस्याएं बताते हुए व्यापारी यतेंद्र सिंह, राजू रस्तोगी, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, ब्रह्म प्रकाश अवस्थी
जलकल विभाग द्वारा “व्यापारी सहायता पखवाडा” शुरू किया गया…
5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा “व्यापारी सहायता पखवाडा”…
सभी 8 जोन के अधिशासी अभियंता 12:00 बजे दोपहर से 2:00 बजे तक व्यापारियों की बिल संबंधी एवं अन्य समस्याओं का करेँगे निदान…
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की मांग एवं पहल पर राजधानी में जलकल विभाग द्वारा “व्यापारी सहायता पखवाडा” सोमवार से सभी आठों जोनो में शुरू किया गया आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि 5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक व्यापारी सहायता पखवाडा चलेगा
सभी जोन के अधिशासी अभियंता दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक व्यापारियों के बिल संबंधी एवं अन्य समस्याओं का समाधान करेंगे
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में जलकल विभाग के कार्यवाहक महाप्रबंधक एवं व्यापारियों के मध्य हुई बैठक में व्यापारियों ने जलकल विभाग द्वारा गलत तरीके से भेजो जा रहे बिलो की समस्याओं को उठाया था
तथा बैठक में 15 दिन तक व्यापारी सहायता पखवाडा चलाकर व्यापारियों की बिल संबंधित समस्याओं के निदान किए जाने हेतु सहमति बनी थी
संजय गुप्ता
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…