कार सवार युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट…
मुरादनगर/गाज़ियाबाद 02 दिसंबर। नगर की रेलवे रोड स्थित मार्केट में सामान खरीदने आई कार सवार युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव बसंतपुर सैतली स्थित एक सोसाइटी में युवती परिवार सहित रहती है। गुरुवार रात को युवती अपने दोस्त के साथ मुरादनगर रेलवे रोड स्थित मार्केट आई थी। इसी बीच कार सवार युवक आया और छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने शोर मचा दिया। इस पर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद जब युवती सामान लेकर कार से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी फैक्टरी गेट के सामने पहुंची तो आरोपी ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवती को कार से नीचे उतारकर अश्लील हरकत की और विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थानाप्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने अक्षय त्यागी निवासी शिवम विहार कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…