शिल्पग्राम में भारत की अनूठी आर्ट एंड क्राफ्ट से रूबरू होंगे विभिन्न देशों के शेरपा…
उदयपुर, 02 दिसंबर। राजस्थाान के उदयपुर में 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन के दौरान विभिन्न विदेशी देशों के शेरपा यहां शिल्पग्राम में भारत की अनूठी आर्ट एंड क्राफ्ट से रूबरू होंगे। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट एवं जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में इसी कड़ी में शेरपा बैठक में आने वाले विदेशी अतिथियों के लिए शिल्पग्राम के एक हिस्से में शानदार आर्ट एंड क्राफ्ट मार्केट सजाया जा रहा है।
इस विशेष बाजार को 6 दिसंबर की शाम विभिन्न देशों के शेरपा शिल्पग्राम पहुंचकर देखेंगे और विभिन्न गतिविधियों का गवाह बनने के साथ ही शॉपिंग भी कर सकेंगे। विदेश मंत्रालय जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर तारा चंद मीणा, अंडर सेकेट्री अनुज स्वरूप, निदेशक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र किरण सोनी ने कल न्यू शिल्पग्राम का दौरा किया और यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने नायडू और अन्य अधिकारियों को यहां स्थापित होने वाले बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां पर भारत की विभिन्न प्रकार की शिल्प कलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। कई लाइव डेमोंसट्रेशन जैसे लाइव नेल आर्ट, चूड़ी बनाना, मटकी और दीपक मेकिंग आदि प्रदर्शित होंगे। कई स्थानीय उत्पादों का मार्केट भी सजाया जाएगा जिसे विभिन्न देशों के शेरपा खरीद सकेंगे।
विदेशी अतिथियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय वाद्य यंत्र प्रदर्शित किए जाएंगे और स्थानीय संगीत भी पावणों को सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया की इस पहल से जी -20 शेरपा भारत के इन अनुभवों को विश्वभर में साझा कर पाएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…