लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 364 अंक की गिरावट…
नई दिल्ली, 02 दिसंबर। वैश्विक बाजार के दबाव में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। बाजार खुलते ही निवेशकों ने बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी। इससे सेंसेक्स लुढ़ककर 63 हजार से नीचे आ गया।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 364.16 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 62,920.03 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.10 अंक यानी 0.61 फीसदी लुढ़ककर 18,698.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स आज सुबह 305 अंकों के नुकसान के साथ 62,979 के स्तर पर खुलने के बाद कारोबार की शुरुआत की। इसी तरह निफ्टी ने भी 61 अंकों के नुकसान के साथ 18,752 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू की। बाजार में शुरुआती दबाव के बावजूद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 184.54 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 63,284.19 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 54.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18,812.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…