सुर ताल संगम संस्था के द्वारा ग़ज़ल कार्यशाला का शुभारंभ…
संगीत नाटक अकादमी परिसर के अभ्यास कक्ष में आज जानी मानी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम के द्वारा दस दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला बज़्म-ए-ग़ज़ल का शुभारंभ किया गया। जिसमें लखनऊ और आस पास से आये लगभग 40 प्रशिक्षुओं ने ग़ज़ल, नज़्म, नगमा कव्वाली और सूफियाना कलाम की गायकी का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू किया ।
संस्था की डायरेक्टर और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव ने बताया कि यश भारती सम्मानित वरिष्ठ संगीतकार श्री केवल कुमार के निर्देशन में निरंतर दस दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला के संपूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को भव्य मंच पर प्रस्तुति देने के साथ साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संगीत नाटक अकादमी के सचिव श्री तरुण राज सहित, संस्था की वरिष्ठ संरक्षिका संगीत विदुषी प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव, विश्व प्रसिद्ध संगीत मर्मज्ञ के एल पाण्डेय, अविजित श्रीवास्तव, डी एन मोघे, बालकृष्ण शर्मा, देवेन्द्र मोदी आदि ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलन करके कार्यशाला का आरंभ किया तथा सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं कार्यशाला निर्देशक को शुभकामनाएं दीं और संगीत के क्षेत्र में अनवरत योगदान देने हेतु डॉ जया श्रीवास्तव को प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कमला श्रीवास्तव ने की। मौके संस्था के संरक्षक मंडल में शामिल सहर जावेद फारुकी, रमन श्रीवास्तव, सीमा विरमानी, ऐमन जावेद फारुकी आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…