जयपुर में ‘जन आक्रोश यात्रा’ की शुरुआत करेंगे जे पी नड्डा…

जयपुर में ‘जन आक्रोश यात्रा’ की शुरुआत करेंगे जे पी नड्डा…

जयपुर, 01 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार को कांग्रेस शासित राजस्थान में किसानों और शासन से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने के लिए यहां पार्टी की ‘जन आक्रोश यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।

नड्डा का जयपुर हवाईअड्डे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गुलाब चंद कटारिया, सांसद अर्जुन राम मेघवाल, सीपी जोशी, राज्यवर्धन राठौर, दीया कुमारी समेत पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया।

नड्डा हवाई अड्डे से राम मंदिर और राजा पार्क गुरुद्वारे में पूजा अर्चना के बाद दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह भाजपा मुख्यालय में बैठक भी करेंगे।

दशहरा मैदान से नड्डा बृहस्पतिवार को 51 ‘जन आक्रोश रथों’ को हरी झंडी दिखाएंगे, जो राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा करेगा।

सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रथयात्रा तीन और चार दिसंबर से शुरू होगी। ‘जन आक्रोश यात्रा’ का उद्देश्य राज्य सरकार को उसकी चौथी वर्षगांठ पर घेरना है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…