जम्मू के कठुआ में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत तीन की मौत, दो घायल…
जम्मू, 01 दिसंबर। जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को कठुआ के बानी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को ले जा रहे एक वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण खोने पर वाहन 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। अन्य तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनमें से एक की उचपार के दौरान मौत हो गई अन्य दो को उपचार किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान आरएस पुरा जम्मू निवासी संजय गुप्ता की पत्नी 40 वर्षीय मोनिका गुप्ता, शेखर (45) और संजय गुप्ता का 11 वर्षीय सिद्धार्थ के रूप में हुई है। घायलों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…