चीनी ऐप से लोन लेने वाली युवती से तीन लाख ठगे…
नई दिल्ली,। शाहदरा के सीमापुरी में रहने वाली एक युवती को चीनी ऐप से दो हजार रुपये का लोन लेना भारी पड़ गया। अब तक आरोपी ब्लैकमेल कर युवती से तीन लाख रुपये ठग चुके हैं। इसके साथ ही उसे लगातार उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर शाहदरा जिले की साइबर सेल थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
28 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ सीमापुरी इलाके में रहती हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता के अनुसार, कुछ महीने पहले उसने एक चीनी ऐप से पांच हजार रुपये के लिए लोन का आवेदन किया था। उसे दो हजार रुपये का लोन मिला। कंपनी की तरफ से 90 दिन में लोन की पूरी राशि लौटाने का समय दिया गया। कुछ ही दिन बाद उन्हें अलग-अलग अनजान नंबर से फोन आने लगे और लोन चुकाने की धमकी देने लगे। उसने जल्द ही लोन की पूरी राशि चुका दी। इसके बाद उस कंपनी से जुड़े आरोपियों ने उन्हें अनजान नंबरों से फोन कर धमकी दी कि उनके पास उसकी फोटो है, जिसके साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज देंगे, वरना रुपये जमा करती रहो, उनकी धमकियों से युवती डर गई। करीब तीन महीने के अंदर उसने तीन लाख रुपये दे दिए। इसके बावजूद उन्होंने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया, इसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल थाने में मामले की शिकायत दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…