प्रधानाचार्या का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन…
अलवर, 30 नवंबर। राजस्थान में बानसूर की ग्राम पंचायत के गांव छींड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या का स्थानांतरण होने पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आज गेट पर ताला लगाकर स्थानांतरण वापस करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बानसूर के गांव जयसिंह पुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य का स्थानांतरण होने के पश्चात आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्या रूपम लक्ष्मी ने गांव की सरकारी विद्यालय में अपनी मेहनत से 25 विद्यार्थियों से करीब 150 विद्यार्थियों तक का नामांकन बढ़ाया तथा असहाय बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही थी लेकिन जैसे ही प्रधानाचार्य रूपम लक्ष्मी का स्थानांतरण की खबर गांव तक पहुंची तो आक्रोशित विद्यार्थियों ने गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की गई।
विद्यालय में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत तथा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंद्राज गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की गई लेकिन ग्रामीण और विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने प्रधानाचार्य रूपम लक्ष्मी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानाचार्य का स्थानांतरण निरस्त नहीं होगा तब तक स्कूल के गेट पर तालाबंदी जारी रहेगी। इस संबंध में बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत का कहना है कि स्कूल गेट पर तालाबंदी की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई तथा ग्रामीणों की और विद्यार्थियों की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…