सरकार फेम-दो नियमों का उल्लघंन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी: मंत्री…

सरकार फेम-दो नियमों का उल्लघंन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी: मंत्री…

नई दिल्ली,। सरकार हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण की योजना (फेम) के तहत स्थानीयकरण नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मंगलवार को यह बात कही।

मंत्री ने एसोचैम के एक कार्यक्रम से इतर यहां पीटीआई-भाषा से कहा कि नियमों के कथित उल्लंघन के लिए जिन कंपनियों की जांच चल रही है, उनको सब्सिडी का वितरण रोक दिया गया है।

पांडेय ने कंपनियों के स्थानीयकरण मानदंडों का उल्लंघन करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम इसकी कड़ाई से जांच कर रहे हैं। अगर नियमों का उल्लंघन किया गया है, तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी।”

सूत्रों के अनुसार, फेम-दो योजना के तहत कथित उल्लंघन करने वाली कंपनियों…हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, रिवॉल्ट, ओकोये, एम्पियर और जितेंद्र ईवी की पड़ताल की जा रही है। फेम-दो के तहत कम से कम 50 प्रतिशत माल की खरीद स्थानीय स्तर पर करना जरूरी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…