अद्यतन आईटीआर के जरिए अब तक हुआ 400 करोड़ रुपये का कर जमा…
नई दिल्ली, 24 नवंबर। करदाताओं के लिए उनके कर रिटर्न को अद्यतन करने की सुविधा देने वाले हाल में लागू प्रावधान के बाद अब तक करीब पांच लाख पुन: फाइलिंग हुई हैं और करीब 400 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर प्राप्त हुआ है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वित्त अधिनियम 2022 में कर रिटर्न को अद्यतन करने की नई अवधारणा जोड़ी गई है जिसके तहत करदाता फाइलिंग के दो साल के भीतर अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) को अद्यतन कर सकते हैं। अद्यतन आयकर रिटर्न भरने के लिए इस साल मई में नया फॉर्म लाया गया था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक पांच लाख अद्यतन आईटीआर जमा किए जा चुके हैं और कर के रूप में करीब 400 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनियां भी अद्यतन आईटीआर फाइल कर रही हैं। अधिकारी ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि एक कंपनी ने अद्यतन रिटर्न दाखिल किया और एक करोड़ रुपये का कर जमा करवाया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…