ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत…
जयपुर, 23 नवंबर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दुपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
लूणकरणसर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि हादसा लूणकरणसर के पास 264 आर डी में उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग लूणकरणसर से हरियासर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि तीनों लूणकरणसर में मजदूरी करते थे और हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (30), मदनलाल (44) और श्योपत (40) के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि परिजनों के यहां पहुंचने पर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…