राजस्थान में महिलाओं, दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी: ठाकुर…
जयपुर, 23 नवंबर। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं।
ठाकुर ने यहां जयपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ” चाहे महिलाओं के खिलाफ अपराध हो, चाहे दलितों के खिलाफ अत्याचार हो, राजस्थान से हर रोज कोई न कोई खबर आ रही है। कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है.. जरा सोचिये राजस्थान की क्या छवि बना दी गई है।’’
ठाकुर यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में एक स्थानीय अखबार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…