ट्राली बैग में मिले शव की शिनाख्त हुई, पिता ने ही मारी थी आयुषी को गोली…

ट्राली बैग में मिले शव की शिनाख्त हुई, पिता ने ही मारी थी आयुषी को गोली…

आयुषी यादव (फाइल फोटो) 👆

मां और भाई ने की शिनाख्त 👆

मथुरा में सड़क किनारे मिला था शव, मां और भाई ने मर्चरी पहुंचकर की शिनाख्त…

बेटी के हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार किया गया…

   लखनऊ/मथुरा। मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास लाल रंग के ट्रॉली बैग में खून से लथपथ मिला शव दिल्ली के गांव मोड़बंद की आयुषी यादव (21 वर्षीय) पुत्री नीतेश यादव का था। देर रात पुलिस की पूछताछ में पिता नितेश यादव टूट गया। बताया जा रहा है कि पिता ने स्वीकार किया कि आन की खातिर मैंने ही अपनी इकलौती बेटी की गोली मारकर हत्या की थी। आयुषी की कल मथुरा पहुंचे उसकी मां व भाई ने मर्चरी पहुंचकर शिनाख्त की थी। पुलिस ने आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
            बताते चलें कि 17 नवंबर की दोपहर आयुषी की हत्या की गई थी। इसके बाद रात में अपनी ही गाड़ी से पिता ने शव को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फेंका था। सूत्र बताते हैं कि आयुषी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जैसे ही वह घर आई पिता नितेश अपना आपा खो बैठा। इससे पूर्व रविवार की देरशाम मां ब्रजबाला और भाई आयुष ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की पहचान की थी, पहचान के वक्त दोनों जोर-जोर से एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगे।
          ट्राली बैग में मिले युवती के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाईं गईं थी। इसी बीच करीब 48 घंटे बाद दिल्ली से आए एक फोन ने पुलिस को सुराग दे दिया। आयुषी का परिवार मूलत: गांव सुनारड़ी, बलूनी गोरखपुर का रहने वाला है।

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,