इंदौर में रोडरोलर चलाकर नष्ट की गई 85 लाख रुपये की अवैध शराब…
इंदौर (मध्यप्रदेश),। इंदौर में प्रशासन ने बृहस्पतिवार को रोडरोलर चलाकर करीब 85 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब नष्ट की। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अक्षय मरकाम ने बताया कि रोडरोलर चलाकर नष्ट की गई मदिरा में देशी शराब, व्हिस्की और बीयर की कुल 3,146 पेटियां शामिल हैं जिनका मूल्य 85 लाख रुपये के आस-पास है।
उन्होंने बताया कि यह शराब गुजरे 31 साल के दौरान अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी और तय सरकारी प्रक्रिया के तहत इसे नष्ट किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…