असम में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत, चार अन्य घायल…

असम में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत, चार अन्य घायल…

गुवाहाटी,। असम में बृहस्पतिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नलबाड़ी जिले में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि लखीमपुर और नौगांव जिलों में दो सड़क दुर्घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

नलबाड़ी जिले में हुई दो दुर्घटनाओं में से एक सुबह बानेकुची इलाके में हुई। एक वाहन के पुल के रेलिंग से टकराने के कारण उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

वाहन बारपेटा जिले के हाउली से गुवाहाटी आ रहा था और उसमें एक निजी अस्पताल के कर्मचारी सवार थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि यह तेज गति से वाहन चलाने का मामला है और हादसे के वक्त कोहरे के कारण दृष्यता भी कम थी। दुर्घटना में वाहन चालक सहित चार लोगों की मौत हुई है।’’

दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, घोगरापर इलाके में भी ऐसी ही घटना हुई है और सुबह-सुबह तीन लोगों को लेकर जा रहा वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

लखीमपुर जिले के नाओबायोचा में हुई एक अन्य दुर्घअना में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया सवार युवक की मौत हो गई।

नौगांव जिले के राहा इलाके में हुई ऐसी ही एक अन्य घटना में सुबह की सैर पर निकली महिला को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…