मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू…

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू…

रांची, 17 नवंबर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यहां ईडी ऑफिस पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ शुरु हो गई है।
श्री सोरेन अपने छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन के साथ आज ईडी कार्यालय गए लेकिन बसंत सोरेन फिर बाहर आ गए और ईडी कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया।
झारखंड में एक हज़ार करोड़ से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री श्री सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पहला समन मिलने के बाद ईडी से 3 हफ्ते का समय मांगा था, लेकिन ईडी ने 3 हफ्ते का समय देने से इंकार कर दिया था और ईडी ने दोबारा समन जारी कर 17 नवंबर को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…