ग्लोबल बाजार से मिले जुले संकेत, एशियाई बाजारों में ओवरऑल तेजी का रुख…

ग्लोबल बाजार से मिले जुले संकेत, एशियाई बाजारों में ओवरऑल तेजी का रुख…

नई दिल्ली, 15 नवंबर। ग्लोबल मार्केट से आज लगातार दूसरे दिन मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार ब्याज दर बढ़ने की आशंका से गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन डाओ फ्यूचर्स में मामूली बढ़त नजर आ रही है। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 211 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स भी करीब 1 प्रतिशत टूट कर 3,957 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक में 1.25 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इस कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार के एक्टिव स्टॉक्स में से 47 प्रतिशत शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दरअसल, कल ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने के संकेत दिए गए थे। फेडरल रिजर्व की ओर से कहा गया था कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। यूएस फेड की ओर से दिए गए संकेत के बाद से ही अमेरिकी बाजार दबाव में आ गए थे, जिसका परिणाम गिरावट के रूप में सामने आया।

अमेरिकी बाजार के विपरीत एशियाई बाजारों में आज ओवरऑल मजबूती का रुख नजर आ रहा है। भारतीय बाजार, कोस्पी इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स के अलावा ज्यादातर बाजारों में मजबूती का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 4.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,382 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,991.76 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,274.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हैंग सेंग इंडेक्स में आज एक बार फिर जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। फिलहाल ये इंडेक्स 637.98 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की उछाल के साथ 18,257.69 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 350.50 अंक यानी 2.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,525.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,122.58 के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,625.86 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

हालांकि अभी तक के कारोबार में कोस्पी इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में गिरावट नजर आ रही है। कोस्पी इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,473.51 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,002.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…