फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में आइईडी बरामद होने के बाद तलाशी अभियान जारी…

फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में आइईडी बरामद होने के बाद तलाशी अभियान जारी…

जम्मू, 15 नवंबर। जम्मू शहर के साथ सटे फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के पास सोमवार देर रात को आइईडी बरामद होने के बाद मंगलवार को भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। आइईडी बरामद होने के बाद जम्मू व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाबलों के शिविरों में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सोमवार देर रात जम्मू शहर के साथ सटे फ्लाएं मंडाल क्षेत्र में सतवारी पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर की दूरी पर काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया। इस बैग में तैयार आइईडी थी। इसमें दो पैकेट में आरडीएक्स, दो डेटोनेटर, एक टाइमर और तार लगी बैटरी भी थी। बैग मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बम निराेधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आइईडी को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को ड्रोन से हथियार गिराने के एंगल से भी जांच कर रही है।

जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि सोमवार देर रात को पुलिस के जवान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी जवानों ने एक खाली जगह पर रस्सियों से बंधा एक पिट्ठू बैग देखा। मौके पर एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, एसपी सिटी साउथ ममता शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने जब बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से आइईडी बरामद हुआ, जिससे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया।

आइईडी बरामद होने के बाद जम्मू व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाबलों के शिविरों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते मंगलवार को भी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा सीमांत क्षेत्रों से शहर की ओर आने-जाने वाले सभी मार्गों पर नाके लगाकर जाचं की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…