धर्म की आड़ में अवैध धंधा करने का आरोप, कोर्ट ने नोएडा पुलिस से कहा- मुकदमा दर्ज करके रिपोर्ट दो…
नोएडा,। थाना सेक्टर-49 में एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि ये लोग सलारपुर गांव के पास स्थित उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां पर मंदिर बनवा रहे हैं और लोगों से अवैध रूप से चंदा वसूल रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि सुनील कुमार निवासी बरौला गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने महर्षि आश्रम से सलारपुर गांव के पास 8,506 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। उन्होंने बताया कि उस जमीन पर उन्होंने तार आदि लगाकर बाउंड्री किया है।
पीड़ित का आरोप है कि उमानंद कौशिक, जय कांत और सुमित भाटी समेत कई लोगों ने वहां पर अवैध रूप से कब्जा करके मंदिर बनाना शुरू कर दिया है। मना करने पर या लोग उनकी बात नही मान रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग उसे 51 लाख रुपए नगद और 500 वर्ग मीटर जमीन की मांग कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार वहां पर छोटे-छोटे बच्चों को लाकर उन्हें नशा दिया जाता है और उनका यौन शोषण भी किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस बाबत पूछने पर उमानंद कौशिक ने कहा कि एक वर्ष पूर्व वहां पर दुर्गा मंदिर टूटने की सूचना मिली थी। तब वह गए थे। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार हैं और वह मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति को नहीं जानते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…