चोरी के सामान समेत तीन गिरफ्तार…
जेवर,। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को झाझर रोड से कैंटर में लेकर आ रहे चोरी के पाइपों को अपने कब्जे में लेकर तीन शातिर चोरों को हिरासत में लिया है।
कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने कैंटर से जिला बांदा व जालौन से लोहे के पाइपों को चोरी कर जेवर की ओर बेचने आ रहें तीन शातिर चोरों को हिरासत में ले लिया है जिनकी शिनाख्त गांव शेरपुर जिला अलीगढ़ निवासी इन्द्रजीत उर्फ पप्पू, गांव नगला जहानू निवासी उमरशेद व हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के गांव बड़सर निवासी विपिन कुमार को हिरासत में लेकर कैंटर 20 फुट लम्बे लोहे के चोरी के 47 पाइपों को तीनों नामजद शातिर चोरों समेत हिरासत में लिया है। पुलिस पुछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया की वह पाइप चोरी का धंधा करीब तीन वर्ष से करते चले आ रहे है और पाइपों को महेंगे दामों में एनसीआर इलाके में लोगों को बेचते थे।उक्त नामजद चोरों के खिलाफ की जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…