ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 12 पदक जीते…
गाजियाबाद,। जिले के खिलाड़ियों ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 12 पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया। कोच तरुण शर्मा ने बताया कि ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। शंकर शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। सुमित शाक्य, अतिक्ष गोयल, आयुष, मनीष कुमार, संतोष कुमार मिश्रा ने रजत पदक जीता है। वहीं अविका मदनावत, विपिन कुमार शर्मा, श्रेय सक्सेना, आयुष नेगी, नैतिक त्यागी और गौरव बिष्ट ने कांस्य पदक जीता है। सभी खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…