खून से लथपथ नवजात को बैग में रखकर पुल से नीचे फेंका…

खून से लथपथ नवजात को बैग में रखकर पुल से नीचे फेंका…

इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), 10 नवंबर। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को पुल से प्लास्टिक का एक बैग गिरा और जब राहगीरों ने उत्सुकतावश उसके अंदर देखा तो उसमें नवजात बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस घटना के कारण इलाके में तनाव फैल गया है।

पुलिस के मुताबिक राहगीरों ने बताया कि साहापुर पुल से गिराए जाने पर प्लास्टिक की थैली में कपड़े में लिपटे नवजात की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि वे यह नहीं देख सके कि पुल से बच्चे को किसने गिराया। यह घटना पूर्वाह्न 11 बजे हुई।

इंग्लिश बाजार थाने के अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने कहा कि वे इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…