सचिन पायलट बोले- भाजपा का एक इंजन 12 नवंबर को होगा सीज…

सचिन पायलट बोले- भाजपा का एक इंजन 12 नवंबर को होगा सीज…

शाहपुर (कांगड़ा)/कुल्लू, 10 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से रैत में जनसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार हर समय डबल इंजन की बात कर लोगों को गुमराह करती है। भाजपा सरकार का एक इंजन 12 नवंबर को सीज होगा और दूसरा 2024 में।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आठ साल में कुछ काम नहीं किया है। भाजपा ने केवल जनता को लूटने का काम किया है। इन आठ साल में महंगाई ज्यादा हुई। गैस सिलिंडर 1200 रुपये का हुआ है। पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अमीर और अमीर होता गया और गरीब की हालत अब ऐसी हो गई है कि एक वक्त का खाना भी वे अपने परिवार को नहीं खिला पा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल में मनमोहन सरकार ने 10 साल तक देश में काम किया और 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लेकर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा का कानून बनाया और खाद्य सुरक्षा का कानून बनाया। इसी के साथ शिक्षा का अधिकार भी जनता को दिया और सूचना का अधिकार भी लोगों को दिया। भाजपा सरकार ने देश की जनता को जीएसटी और नोटबंदी दिए।

अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ किया गलत
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं के साथ गलत किया है। इसका खामियाजा केंद्र सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह संकल्प लिया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लागू किया जाएगा।

काम किया होता तो पीएम मोदी को बार-बार न आना पड़ता : पायलट
कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर प्रदेश का विकास किया होता तो प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को बार-बार हिमाचल नहीं आना पड़ता। पांच सालों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास करने में नाकाम रहे हैं। ढालपुर में हुई चुनावी जनसभा में सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की बात की थी और किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था। लेकिन भाजपा इन वादों को पूरा नहीं कर सकी। अब भाजपा के नेता चुनाव के समय में झूठा आश्वासन देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। सरकार ने विकास तो किया नहीं, मगर देश की संपत्तियों को कुछ लोगों को बेचा है। अमीर और अमीर हो गए, लेकिन गरीबों को दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है। मोदी सरकार में पिछले आठ साल में गरीब और अमीर की खाई और गहरी हुई है। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को हाथ के साथ का बटन ऐसा दबाएं कि उन्हें बटन की आवाज जयपुर तक सुनाई दे। उन्होंने भरोसा दिया कि कांग्रेस की सरकार अपनी पहली कैबिनेट में ओपीसी को लागू करेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…