ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा…

ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा…

मुंबई, 10 नवंबर। फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज पहले हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, महिमा चौधरी समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की।

इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि ‘ऊंचाई’ में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर,बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा ,नफीसा अली सोढी, नीना गुप्ता और सारिका भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी। यह फिल्म कल यानि 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

बॉलीवुड के मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म है, जो चार दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…