एक्सचेंज ऑफर देकर ठगी की वारदात…
नई दिल्ली,। दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोबाइल पर एक्सचेंज ऑफर देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, एक डमी मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ और चांद मोहम्मद जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हाल ही के दिनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर में बहुत मामूली कीमत पर नए मोबाइल फोन बेचने के बहाने धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही थी। कॉन्स्टेबल योगेंद्र को सूचना मिली थी उक्त घटनाओं में शामिल दो आरोपी मोबाइल फोन बेचने के लिए अंबेडकर नगर क्षेत्र में आएंगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो एक्सचेंज ऑफर में मामूली दरों पर नया मोबाइल फोन बेचने के बहाने लोगों को डमी मोबाइल फोन बेच देते थे। फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…