पीजी दिलाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ऐंठे…

पीजी दिलाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ऐंठे…

नोएडा,। साइबर अपराधी ने युवक को पीजी दिलाने के बहाने उससे करीब 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-126 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में शाहबुद्दीन नाम के युवक ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 128 स्थित शाहपुर गांव में रहते हैं। उनके बेटे को पंजाब के मोहाली में पीजी चाहिए था। उन्होंने पीजी रूम बुक कराने के लिए ऑनलाइन सर्च किया। यहां पर उन्हें एकांश नाम का पीजी मिला। उन्होंने इंटरनेट से मोबाइल नंबर लेकर बात की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद का नाम आनंद बताया। उसने कहा कि वह एकांश पीजी का मैनेजर है। आरोपी ने शाहबुद्दीन से कहा कि वह उनके बेटे को मोहाली में सस्ते दर पर पीजी दिला देगा। आरोपी की बातों पर भरोसा करने के बाद शाहबुद्दीन ने उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में करीब 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के कुछ देर बाद ही आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। इस पर उनको ठगी का पता चला। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…