यूपी कालेज में छात्रों ने हंगामा कर दिया धरना, मजार में निर्माण कार्य का विरोध…
-मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर,छात्रों को समझाया…
वाराणसी, 09 नवंबर। यूपी कालेज परिसर स्थित मजार में निर्माण कार्य के विरोध में बुधवार को छात्रों ने मुख्य गेट बंद कर जमकर धरना दिया।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन और धरना की जानकारी पर शिवपुर पुलिस के साथ अफसर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। अफसरों ने छात्रों को समझाने बुझाने के बाद कालेज का मुख्य गेट खोलवाया। इस दौरान छात्रसंघ के महामंत्री कुश सिंह और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने अफसरों को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
धरना दे रहे छात्रों का आरोप था कि शिक्षण संस्थान में जबरदस्ती कुछ अराजक तत्व एक छोटी सी मजार को मस्जिद का रूप देने के लिए आये दिन ईंट,बालू,सीमेंट इकठ्ठा करते है। और रात्रिकाल में निर्माण का कार्य करते है। छात्रों ने कई बाद इस कार्य पर उन्हें टोका तो वे मारपीट पर उतर जाते हैँ। कालेज प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है। कालेज के सुरक्षा कर्मियों ने भी रोक टोक किया तो अराजक तत्वों ने उनसे भी झगड़ा किया। रोक टोक के बावजूद आज फिर अराजक तत्वों ने रात्रि में ट्रैक्टर से ईंट,बालू,सीमेंट गिराया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि फिर विरोध करने पर मामले को साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश की गईं। छात्रों ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से मांग किया कि इस मामले की जांच कराकर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…