11 नवम्बर को बिहार-झारखंड में रिलीज होगी प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फिल्म ‘जीना तेरी गली में 2…

11 नवम्बर को बिहार-झारखंड में रिलीज होगी प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फिल्म ‘जीना तेरी गली में 2…

मुंबई, 09 नवंबर। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फिल्म जीना तेरी गली में 2 बिहार-झारखंड में 11 नवंबर को रिलीज होगी। जीना तेरी गली में 2 फिल्म मुम्बई और गुजरात में प्रदर्शित की जा चुकी है। अब यह फिल्म 11 नवंबर को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के सभी सिनेमाघरों में एक साथ बड़े लेवल से रिलीज होने जा रही है। इसकी जानकारी रेणु विजय फिल्म्स के हेड निशांत उज्ज्वल ने दी है। राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज सिंह कुंवर, सुजीत सिंह,रवि प्रताप सिंह हैं जबकि फ़िल्म के निर्देशक बलजीत सिंह है। प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने कहा, “फ़िल्म जीना तेरी गली में 2 की कहानी बेजोड़ है,जो आज के युवा पीढ़ियों को बहुत पसंद आयेगी,एक्शन और इमोशन और फ्रेस गीत संगीत इसकी यूएसपी है। इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,मणि भट्टाचार्य, रोहित सिंह मटरू,संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा एवं अन्य है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…