लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे…

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे…

नई दिल्ली,। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ‘आजादी का अमृत महोत्सव : सूचना के अधिकार के जरिये नागरिक-केंद्रित शासन विषय पर बुधवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये सभी वर्तमान और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयोग के सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोगों के मुख्य चुनाव आयुक्त और सूचना आयुक्त सहित प्रथम अपीलीय प्राधिकारों तथा केंद्रीय जन सूचना अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय सूचना आयोग अक्टूबर-नवंबर में हर वर्ष यह सम्मेलन का आयोजन करता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…