रियाल मैड्रिड को मिली स्पेनिश लीग में पहली हार…
मैड्रिड, 08 नवंबर। रियाल मैड्रिड को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के वर्तमान सत्र में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा जिससे वह शीर्ष पर पहुंचने से चूक गया। रायो वालेकाना ने 3-2 से जीत दर्ज करके रियाल मैड्रिड के छह मैचों से चला आ रहे विजय अभियान पर रोक लगाई। इस हार से रियाल का फिर से शीर्ष पर पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया।
रियाल मैड्रिड अब अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना से दो अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। रियाल मैड्रिड की यह वर्तमान सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में केवल दूसरी हार है। इससे पहले उसे चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में लिपजिग से हार का सामना करना पड़ा था। रियाल मैड्रिड ने इस सत्र में जो पहले 19 मैच खेले थे उनमें से 15 में उसने जीत दर्ज की थी जबकि तीन मैच ड्रा रहे थे। रायो ने पूरे मैच के दौरान बेहतर खेल दिखाया तथा रियाल मैड्रिड पर 21 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 2019 में रियाल मैड्रिड को हराया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…