दलित लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक व्यक्ति को छह साल की सजा…
पालक्कड (केरल), 08 नवंबर। केरल की एक अदालत ने पालक्कड जिले के पोत्तास्सेरी गांव में एक नाबालिग दलित लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 74 वर्षीय एक व्यक्ति को छह साल कैद की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) निशा विजयकुमार ने बताया कि पट्टांबी त्वरित अदालत के न्यायाधीश सतीश कुमार ने दोषी पर 75,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने यह राशि पीड़िता को दिए जाने का निर्देश भी दिया। अभियोजक ने बताया कि यह मामला 2019 का है। व्यक्ति ने नाबालिग लड़की को बहाने से अपने घर बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…