ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत : योगी…
लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण की व्यवस्था पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षण की व्यवस्था को वैध करार देने का निर्णय अभिनंदनीय है।
योगी ने कहा कि यह युगांतकारी निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निर्धन-कल्याण और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता पर संवैधानिक मुहर है। उल्लेखनीय है कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…