ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कार सवार व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल…

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कार सवार व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल…

मुजफ्फरनगर (उप्र),। मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की ट्रॉली की टक्कर से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि भोपा-मोरना मार्ग पर रविवार देर रात लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक कार को टक्कर मार दी।

इस हादसे में कार सवार बादल (23) नामक युवक की मृत्यु हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग नहान उत्सव पर गंगा में स्नान के लिये शुक्रताल जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…