सुकेश चंद्रशेखर की एलजी को फिर चिट्ठी, केजरीवाल को घेरा, सीबीआई जांच की गुहार…
नई दिल्ली, 07 नवंबर। दिल्ली के मंडोली जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को तीसरी चिट्ठी लिखी है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन के संदर्भ में पूर्व की चिट्ठियों में लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि तीसरी चिट्ठी में पूर्व जेल अधिकारियों को जो रकम उसने दी है, उसकी विस्तृत जानकारी भी दी है। चार दिन पहले के पत्र में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद सत्येंद्र जैन तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मंत्री कैलाश गहलोत पर रकम के लेनदेन का आरोप लगा चुका है। इसमें डिनर पार्टी का भी जिक्र है। उसने इस संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए पत्र भी लिखा था। तीसरी चिट्ठी में उसने जेल में अपनी जान को खतरा बताया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर तिहाड़ जेल में सुविधाएं ले रहे हैं। जैन को न केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि समय-समय पर फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इस मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल को हटाया जा चुका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…