मैक्सिको में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट, 17 लोग घायल…
मैक्सिको सिटी, 07 नवंबर। मैक्सिको में ‘डे ऑफ द डेड’ मनाते समय आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में 17 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा शनिवार को मैक्सिको के खाड़ी तट क्षेत्र की हुएजुतला बस्ती में हुआ।
हुएजुतला नगरपालिका सरकार के अनुसार, तेहुएटलान गांव के निवासी ‘डे ऑफ द डेड’ मना रहे थे। यह एक तथा दो नवंबर को मनाया जाता है। सरकार के अनुसार, गली में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट हो गया और वहां खड़े लोग चिंगारी की चपेट में आ गए। घायलों में दो गर्भवती महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गई है।
मैक्सिको सिटी के पश्चिम में एक टाउन फेस्टिवल उत्सव के दौरान सितंबर में आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 39 अन्य घायल हो गए थे। हालांकि, मैक्सिको में आतिशबाजी के दौरान हादसे दुर्लभ ही होते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…