अल्मोड़ा के भतरौंजखान में खाई में गिरा डंपर, एक की मौत…

अल्मोड़ा के भतरौंजखान में खाई में गिरा डंपर, एक की मौत…

अल्मोड़ा, 07 नवंबर। भतरौंजखान के समीप रेता बजरी से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में वाहन चालक की मौत हो गई है। डीसीआर ने एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी कि भतरौंजखान में एक रेत बजरी से भरा यूके नंबर का ट्रक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

विषम परिस्थितियों में एसडीआरएफ के जवानों ने गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति का शव बरामद किया। तत्पश्चात उक्त शव को स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में शव की शिनाख्त 40 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी ध्योली धौनी, थाना लमगड़ा के रूप में हुई। मृतक वाहन चालक था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…