सिख नेताओं को नजरबंद करके कराया गया शिव सेना नेता का अंतिम संस्कार…

सिख नेताओं को नजरबंद करके कराया गया शिव सेना नेता का अंतिम संस्कार…

-सूरी के अंतिम संस्कार के मौके पर भी अमृतसर में तनाव का माहौल बना रहा…

चंडीगढ़,। अमृतसर में कत्ल किए गए शिव सेना नेता सुधीर सूरी का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूरी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना के मद्देनजर पूरे अमृतसर शहर में पुलिस बल तैनात किया गया था। सूरी के अंतिम संस्कार के मौके पर भी अमृतसर में तनाव का माहौल बना रहा।

सूरी की अंतिम यात्रा घर से करीब 12 बजे निकली। पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। अंतिम संस्कार के समय भी पुलिस तथा हिंदू नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस ने शव यात्रा में शामिल होने वाले हिंदू नेताओं को नजरबंद कर दिया, लेकिन इस पर सूरी का परिवार भड़क गया। परिवार ने ऐलान किया कि जब तक इन हिंदू नेताओं को नहीं छोड़ेंगे, तब तक वह शव यात्रा नहीं निकालेंगे। इसके बाद पुलिस ने हिंदू नेताओं को छोड़ दिया।

पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर सिख नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया। इसके बाद शिव सेना नेता सुधीर सूरी के अंतिम संस्कार की इजाजत दी। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद सूरी के अंतिम संस्कार के मौके पर अमृतसर में तनाव का माहौल बना रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…