पीकेएल सीजन 9 से बाहर हुए पवन सहरावत…

पीकेएल सीजन 9 से बाहर हुए पवन सहरावत…

पुणे, 05 नवंबर। वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सहरावत पीकेएल सीजन 9 से बाहर हो गए हैं। पवन की टीम तमिल थलाइवाज ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह सीजन 9 के शेष भाग से बाहर हो गए हैं।

गुजरात जायंट्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच के दौरान स्टार रेडर पवन के घुटने में चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। चोट के बाद उनके घुटने की सफल सर्जरी हुई है। पवन वर्तमान में ठीक हो रहे हैं और क्लब के साथ अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे हैं।

बता दें कि पवन लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। थलाइवाज ने उन्हें इस सीजन की नीलामी में 2.26 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा था और उनका सीजन से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…