कार पेड़ से टकरायी, तीन की मौत एक घायल…
निवाड़ी, 05 नवंबर। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि कार सवार लोग पृथ्वीपुर आ रहे थे, तभी रास्ते में ओरछा-पृथ्वीपुर मार्ग के बिशनपुरा गांव के समीप उनकी कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटना में कार सवार नरेंद्र यादव (27), विनोद (44) और दीपक यादव (29) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य साहब सिंह यादव गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां से झांसी रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…