ओला इलेक्ट्रिक छह-आठ माह में पूरी उत्पादन क्षमता के इस्तेमाल के लक्ष्य को नहीं पा सकेगी…
नई दिल्ली, 04 नवंबर। बिजलीचालित वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपनी स्थापित उत्पादन क्षमता का अगले छह से आठ महीनों में पूरा इस्तेमाल करने के लक्ष्य से चूक जाएगी बल्कि नवंबर 2023 तक वह केवल 50 प्रतिशत क्षमता ही हासिल कर पाएगी। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को यह बात कही।
पिछले महीने दीपावली से पहले नए एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करते हुए अग्रवाल ने कहा था कि अगले छह से आठ महीनों में हम मौजूदा स्थापित क्षमता का पूरा दोहन कर सकते हैं, बल्कि भावी कारखानों में क्षमता और बढ़ा रहे हैं।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया अभी उसकी मौजूदा क्षमता 20 लाख इकाई सालाना है और छह से आठ महीनों में इसका पूरा दोहन हो जाएगा।
हालांकि शुक्रवार को ट्विटर पर कंपनी के उत्पादन लक्ष्यों को साझा करते हुए अग्रवाल ने लिखा, ‘‘दिसंबर 2021: 0; नवंबर 2022: 1,00,000; नवंबर 2023: 10,00,000; नवंबर 2024: 1,00,00,000 यह यात्रा 2025 तक खत्म होगी।’’
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि तमिलनाडु के कृष्णगिरि में उसके कारखाने की क्षमता सालाना एक करोड़ दोपहिया वाहनों के उत्पादन की होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..