कांग्रेस के चर्चित विधायक अनूप सिंह और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी…
रांची, 04 नवंबर। झारखंड में कांग्रेस के चर्चित विधायक अनूप सिंह और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव के घरों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम शुक्रवार की सुबह से छापेमारी कर रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बिहार और झारखंड की आईटी की टीम प्रदीप यादव के गोड्डा, रांची के और डोरंडा स्थित घरों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।
इसके अलावा विधायक अनूप सिंह के घर पर भी छापामारी की जा रही है। आईटी की टीम शिवशंकर यादव के घरों पर भी छापेमारी कर रही है।आईटी की टीम रांची, बेरमो और गोड्डा में कुल 9 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी कर कल ईडी कार्यालय बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत रायपुर चले गए थे और ईडी से 3 सप्ताह का समय मांगा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..