दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को देश से निकाला गया…
नई दिल्ली,। वीजा-पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से दिल्ली में रहकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ द्वारका जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत अक्टूबर महीने में पुलिस ने 30 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है।
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल, मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाना की टीम ने अक्टूबर महीने में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उन विदेशी नागरिकों की पहचान की। इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच करके सबको डिपोर्ट करने में सफलता पाई। पुलिस के अनुसार अलग-अलग थानों और ऑपरेशन सेल की अलग-अलग टीमों की ओर से की जा रही धर-पकड़ अभियान में कई ऐसे विदेशी नागरिक गिरफ्तार होते हैं, जो ड्रग्स के धंधे में शामिल पाए जाते हैं और इनसे लाखों-करोड़ों की ड्रग्स की खेप भी बरामद होती है।
जब उनके कागजात की जांच की जाती है तो उनके वीजा के एक्सपायर होने का पता चलता है। इसी तरह अफ्रीकी अपने दूसरे साथियों के संपर्क में आकर के ड्रग्स की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं। इस मामले में उनके खिलाफ तो कार्रवाई की ही जाती है, साथ ही ऐसे लोगों को लेकर भी एक्शन किया जा रहा है, जो वीजा खत्म होने के बाद भी यहां रहकर अवेध धंधे में शामिल हो जाते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..