नासिर और हसीम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार…

नासिर और हसीम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार…

-12 कारतूस, दो मैगजीन और पिस्टल बरामद…

नई दिल्ली,। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के आतंक बन चुके नासिर और हासिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अकबर उर्फ धोबी के रूप में हुई है। ये दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने इसे जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट मेन गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, शस्त्र अधिनियम, सेंधमारी, डकैती और उगाही जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये यूपी में 2017 में गैंगस्टर एक्ट में भी गिरफ्तार हो चुका है।

इसके बारे में अपराध शाखा पुलिस को इनपुट मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए डीसीपी रोहित मीणा और एसीपी राकेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अरविंद कुमार, एसआई यशपाल, हेड कॉन्स्टेबल धीरेंद्र और अन्य की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था। पुलिस ने जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट मेन गेट के पास से इसे दबोच लिया। इसके पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वो दिल्ली के यमुना पार और एनसीआर के इलाकों में कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसने बताया कि 2013 में कुख्यात अपराधी हाजी अफजल के सहयोगी सलीम उर्फ बॉबी की हत्या की थी। इस मामले में जेल से बाहर निकलने के बाद वो अपने साथी साबिर चौधरी के साथ मिल कर प्रॉपर्टी डीलरों, बिल्डरों और व्यवसायियों से पैसों की उगाही करने लगा। उसने कई अपराधों को अंजाम दिया है, जिसमे पुलिस टीम पर फायरिंग जैसी वारदात भी शामिल है।

उसने नासिर और हासिम बाबा गैंग सहित सीलमपुर, जफराबाद, पासोंदा और गाजियाबाद सहित कई अन्य जगहों के कुख्यात अपराधियों से भी अपना संपर्क बढ़ा लिया था। उसने बताया कि अपने सहयोगी के साथ मिलकर 2016 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के एटीएस सोसाइटी में एक प्रॉपर्टी डीलर अर्शी मलिक की भी हत्या कर दी थी।

इस अपराध में सहयोगी यूनुस उर्फ काले, असलम, आरफी और अन्य ने कई राऊंड फायरिंग कर अर्शी मलिक की हत्या कर उसकी जान ले ली और फिर मौके से फरार हो गए थे। उसने बताया कि वो यूपी में भी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..