नोएडा बस डिपो से बस चोरी, पूर्व चालक गिरफ्तार…

नोएडा बस डिपो से बस चोरी, पूर्व चालक गिरफ्तार…

नोएडा,। नोएडा में मोरना रोडवेज बस डिपो से एक बस चोरी करने के मामले में एक पूर्व चालक को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा डिपो में चालक ज्ञानेंद्र कुमार बस को सोमवार रात मोरना डिपो में खड़ा करके खाना खाने गया था, लेकिन जब वह कुछ देर बाद लौटा तो उसे वहां बस नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस को चोरी होने के करीब दो घंटे बाद बरौला गांव से बरामद किया, लेकिन उसमें बैटरी नहीं थी। द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान दादरी निवासी पूर्व बस चालक मुकेश के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मुकेश ने पूछताछ में बताया कि वह डिपो में संविदा के आधार पर चालक था, लेकिन उसका बकाया भुगतान नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण उसने बस चोरी कर ली और बैटरी निकाल कर किसी को बेच दी। पुलिस ने बैटरी भी बरामद कर ली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…