बाजार खाला में कपड़ा व्यापारी ने चलाई गोली कोई हताहत नहीं…

बाजार खाला में कपड़ा व्यापारी ने चलाई गोली कोई हताहत नहीं…

छेड़छाड़ का विवाद आया सामने दो हिरासत में पिस्टल बरामद…

लखनऊ । संवाददाता, बाजार खाला थाना क्षेत्र के पुराना हैदरगंज के पास बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप बज गया जब कपड़े का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली चलने के बाद वहां हड़कंप मच गया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल से फायर करने वाले कपड़ा व्यापारी और एक अन्य नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर लाइसेंसी पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया । लखनऊ कमिश्नरेट के मीडिया सेल के प्रवक्ता ने बताया कि बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरिया के पास रहने वाले कमर अली के द्वारा आज दोपहर मोहल्ले के ही कुछ लड़कों से विवाद के बाद हवा में गोली चलाई गई थी जिसके बाद पुलिस पहुंची और लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाने वाले कमर अली को हिरासत में लेकर लाइसेंसी पिस्टल को जप्त कर लिया गया है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक नाबालिग युवक को भी हिरासत में लिया गया है । बीट इंचार्ज उपनिरीक्षक नीरज यादव ने बताया कि कपड़े का कारोबार करने वाले कमर अली का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद कमर अली ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई थी उनका कहना है कि मामला कुछ छेड़छाड़ का प्रकाश में आया है जिसकी जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि कमर अली और नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । बताया जा रहा है कि पुराना हैदरगंज के पास रहने वाले कमर अली का स्थानीय युवकों के साथ छेड़छाड़ को लेकर कुछ विवाद हुआ था कमर अली की अकबरी गेट के पास कपड़े की दुकान है। उप निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…