दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैच में टी20 विश्व रिकॉर्ड 501 रन बने…
पोटचेफस्ट्रूम, 02 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में यहां टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में इस प्रारूप के किसी मैच के विश्व रिकॉर्ड 501 रन बने।
बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 271 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सोमवार को सीएसए टी20 चैलेंज के इस मैच में 57 गेंद में 13 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 162 रन बनाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाए जिससे उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले 2016-17 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच टी20 मैच में पिछला उच्चतम स्कोर 497 रन था।
पोटचेफस्ट्रूम में दोनों टीम ने मिलकर 36 छक्के भी लगाए तो एक टी20 मैच में तीसरे सबसे अधिक छक्के हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…