यूपीपीसीबी की टीम ने तीन बिल्डरों पर लगाया 1.70 लाख रुपए का जुर्माना, बॉयलर सील…

यूपीपीसीबी की टीम ने तीन बिल्डरों पर लगाया 1.70 लाख रुपए का जुर्माना, बॉयलर सील…

ग्रेटर नोएडा, 02 नवंबर। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और उसके रोकथाम की लगातार कोशिश हो रही है। लेकिन फिर भी प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आ रही है। यूपीपीसीबी की टीम भी लगातार नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में भ्रमण कर ग्रेप के नियमों का पालन ना करने वालों पर जुर्माना लगा रही है। इसी कड़ी में यूपीपीसीबी की टीम ने ग्रेटर नोएडा में तीन बिल्डरों पर 1.70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। तीनों जगह वायु प्रदूषण की रोकथाम के इंतजाम नहीं मिले। टीम ने एक कंपनी का बॉयलर भी सील किया है। बॉयलर के पास प्रतिबंधित ईंधन मिला था।

यूपीपीसीबी की टीम ने मंगलवार को औद्योगिक सेक्टर साइट सी स्थित सुल्तानपुर होजरी का निरीक्षण किया। यहां लकड़ी के ईंधन से संचालित बॉयलर मिला, टीम ने बॉयलर को सील कर दिया है। वहीं बिल्डरों पर करवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 27 में यमुना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी। वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही थी पानी का छिड़काव नहीं किया गया था, ऐसे में बिल्डर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17ए में ट्रिपल एम प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है। बिल्डर के प्रोजेक्ट में मिट्टी और निर्माण सामग्री खुले में पड़े थे। हवा चलने से धूल उड़ रही थी। पानी का छिड़काव और ग्रीन नेट कवरिंग भी नहीं थी। ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर टेक जोन 4 में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के मालिक सुशील चौधरी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…